Monday 18 July 2016

अब की कहानिया

 अलसाये से
दो नन्हे फूल
आ लेटते हैं
मेरे इधर उधर
जिद करते हैं
कहानी सुनाने को
जो खेल रहे थे
तेज मोटर रेस
कम्प्यूटर पर
जूझ रहे थे योद्धा से
नकली तलवार चलाते
हाथ से खेलते
छोटे छोटे बटनों से
परियों वाली कहानी
आश्चर्य से देखती हॅूं
क्या सुनाऊॅं इन्हें
परिपक्व हैं मस्तिष्क
सुनाने लगती हॅू राम कथा
शिव की महिमा
राम भक्त हनुमान
तैरने लगते हैं
उनके मन में दृश्य
मग्न सुनते हैं
राम एक रोबोट के रूप में
हनुमान उनके लिये स्पाइडर मैन
कृष्ण है छोटा भीम
गढ़ने लगते हैं
अपनी रामायण
अपनी महाभारत
घुलमिल जाते हैं
सब चरित्र एक दूसरे में
और घुस जाते हैं
कम्प्यूटर में ।यहां 

No comments:

Post a Comment