Monday 21 November 2016

माँ बड़ी प्यारी है

कहने को माँ बड़ी प्यारी है
ईश्वर का रूप दुनिया में न्यारी है
बूढ़ी होने पर माँ नहीं सुहाती
पत्नी ही अच्छी जब वह घर में आ जाती
उसकी ही आवाज अच्छी लगती है
माँ तो करेले का रस लगती है
सुबह दिखजाये तो दिन भारी है
कहने को माँ बड़ी प्यारी है

घर को सबने बाँट लिया
अच्छा अच्छा छाँट लिया
माँ के सबने छोड़ दिया
उससे मुँह का मोड़ लिया
बूढ़ी माँ जिम्मेदारी है
कहने को माँ बड़ी प्यारी है

माँ तो बस तभी याद आती है
जब तस्वीर पर माला चढ़ जाती है
जब तक माँ प्यार से पकाती रही
तब तक घर में सुहाती रही
बूढ़ी माँ की एक रोटी भी भारी है
कहने को माँ बड़ी प्यारी है



No comments:

Post a Comment